Translate

Sunday, March 25, 2018

रोटी गोदाम परिसर में कन्या सम्मान समारोह का उद्घाटन 480 कन्याओं को कन्या भोज कराकर किया गया




ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र         
शाहजहाँपुर। मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोटी गोदाम परिसर में कन्या सम्मान समारोह का उद्घाटन 480 कन्याओं को कन्या भोज कराकर किया गया। मा0 मंत्री जी ने कन्याओं को स्वच्छता पर बढ़ावा देने व घर-घर में शौचालय बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कन्याओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये।कन्या पूजन में समेकित विद्यालय रोटी गोदाम प्राथमिक व पूर्व प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी तक्षशिला की बालिकायें व अन्य प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। स्काउड गाइड बच्चों द्वारा बैण्ड व कलर पार्टी में सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचानल इन्दु अजनवी, दीपेन्द्र कौर द्वारा किया गया।जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने शौचालय का प्रयोग करने की बात कहीं।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी एफ0आर0, एस0डी0एम0सदर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: