Translate

Monday, March 26, 2018

अभिनेता राजशेखर साहनी अभिनीत हिंदी फीचर फिल्म ' पहल ' का ट्रेलर मुंबई में लांच

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत ।। मुम्बई।। अभिनेता राजशेखर साहनी और प्रियंका रघुवंशी अभिनीत हिंदी फीचर फिल्‍म ‘पहल 'का ट्रेलर मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान हो गया। फिल्‍म के निर्माता रामसूरत बिन्द जिनके बैनर एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई द्वारा निर्मित फिल्म ' पहल ' के कई कलाकार और गीतकार, संगीतकार और गायक उपस्थित थे ।  बता दें कि  रामसूरत बिन्द के साथ श्रीनाथ केवट, श्रीमती उर्मिला देवी और नगेन्द्र बिन्द इस फिल्‍म के सह निर्माता हैं, जो एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले बनी है। हालांकि फिल्‍म के रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। वहीं, ट्रेलर लांच के मौके पर फिल्‍म ‘ पहल ’के निर्देशक  संजय आर निषाद ने कहा कि अब जहां तक फिल्‍म की बात है, तो अब ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसको देखकर स्पष्ट हो जाता है कि इसमें लोगों को कितना मजा आने वाला है। फिल्‍म ‘पहल ' एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है, जिसमें दर्शकों के लिए सुंदर गीत संगीत के साथ साथ शिक्षा और नशा उन्मूलन के क्षेत्र में फिल्म अपना प्रभाव छोड़ेगी ऐसा विश्वास है । दर्शकों को फिल्म अंत तक देखने को विवश और रोमांचित करेगी । लेखक सुरेश कुमार एकलव्य ने इस फिल्‍म की कहानी को जिस सहजता के एक सूत्र में पिरोया है, वो काबीले-तारीफ है। मेरा मानना है कि फिल्‍म ‘ पहल ' इतनी खूबसूरत पटकथा वाली  अपने तरह की अनूठी फिल्‍म है। गाने बहुत ही सुन्दर और कर्णप्रिय हैं । फिल्म की शूटिंग आजमगढ़ जनपद के राजापुर सिकरौर , विद्यावनपुर , सरायमीर , खुर्रमपुर और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के पावंटा साहिब की सुंदर घाटियों में शूट किया गया है ।फिल्‍म ‘ पहल ' के कथा पटकथा एवं गीत सुरेश कुमार एकलव्य के हैं । म्युजिक अरेंजर अर्जुन सिंह जवड़ा हैं,  संगीत से संवारा है पंचम निषाद और अजय कुमार प्रजापति ने ।फिल्म में गायक पंचम निषाद, गायिका दीपमाला और रेखा राव ने अपनी सुरीली आवाज से गानों में जान डाल दिया है । इसके कोरियोग्राफर सागर शान हैं तथा सह निर्देशक आयुष साहनी और रामसूरत बिन्द हैं ।डीओपी अशोक साहनी , कैमरा मैन विपिन गौड़ ,सोनू कुमार हैं ।मेकअप मैन ओमप्रकाश ओम, अनुघा ।फिल्म के मुख्य कलाकार - राजशेखर साहनी, प्रियंका रघुवंशी, ओमप्रकाश ओम, सागर शान,, विद्या सिंह रावत, सुभाष भारती,प्रमिला देवी, महिमा त्रिपाठी,  बृजनाथ सिंह, सुनील निषाद, केतन सोनी ,  विपिन गौड़, सूर्यदेव यादव, आशा देवी, अलिरेन्द्र मिश्रा, अजय कुमार, प्रजापति,असीम साहनी , राहुल साहनी , धनश्याम आदि हैं ।

हमारे मीडिया पार्टनर्स - अक्रास टाइम्स समाचार पत्र एवं लाइव टीवी शाहजहांपुर,  दैनिक कर्म कसौटी कानपुर, महानगर मेल मुंबई / दिल्ली साप्ताहिक/ मासिक, हिमालय और हिन्दुस्तान पाक्षिक ऋषिकेश, वृजलोक साहित्य कला अकादमी आगरा, एस टीवी न्यूज रायपुर, इंडियन न्यूज टीवी अजमेर, अरमान समाचार पत्र/ लाइव टीवी शाहजहांपुर, अजेय भारत आनलाइन समाचार पत्र, न्यूज फार ट्यून्स आनलाइन समाचार ।

No comments: