आगरा। एत्मादपुर ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एस एसटी आयोग के अध्यक्ष एवं आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश बघेल ने शिरकत की।सैकड़ो भाजपाई कार्यकर्ता और क्षेत्र पंचायत सदस्य इस समारोह के गवाह बने।एत्मादपुर के विशाल मैरिज होम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी रजनेश मिश्रा ने सत्यवीर सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में भाजपा के कई पदाधिकारियों जिला उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा और खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह के साथ साथ तहसील प्रेमपाल सिंह, नायब तहसीलदार डॉ गजेंद्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल सोनकर के समेत नगर पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल शपथ ग्रहण के साक्षी बने। हम आपको बताते चले कि सत्यवीर सिंह खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर के छोटे भाई हैं। शपथ ग्रहण के साथ साथ भाजपा नेताओं ने अपनी सरकार व सरकारी योजनाओं का बखान किया और कहा कि एत्मादपुर में अब जड़ से लेकर चेतन तक भाजपा है। इसलिये अब एत्मादपुर का विकास दोगुनी गति से होगा।इसके साथ ही सांसद कठेरिया ने कहा कि एत्मादपुर में जल्द एक कन्या इंटर कॉलेज, एक खेल का मैदान और बड़ा बस स्टैंड बनने जा रहा है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment