Translate

Wednesday, March 21, 2018

हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से ढाई एकड़ गन्ना जल गया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र के ग्राम मगरेना में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो किसानों का लगभग ढाई एकड़ गन्ना जल गया जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मगरेना में आज दोपहर बाद 11000 बोल्ट की लाइन का तार टूट कर गन्ने के खेतों में गिरा जिससे गांव निवासी लेख राम का एक एकड़ तथा जाकिर अली का डेढ़ एकड़ गन्ना जल गया ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने बिजली विभाग तथा दमकल विभाग को फोन किया लेकिन काफी देर तक बिजली विभाग का फोन नहीं उठा जिस कारण गन्ना जलता रहा और किसान उसे बुझा भी ना सके बनी दमकल विभाग की गाड़ियां दी मौके पर नहीं पहुंची समाचार लिखे जाने तक मौका मुआयना के लिए कोई अधिकारी भी नहीं पहुंचा था।

दिनेश सिंह सोमवंसी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: