अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत ।। मुंबई।। एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले बनी बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म ' पहल ' से जहां एक ओर समाज में शिक्षा में सुधार को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर समाज में नशा जो मदिरापान समाज को अपनी गिरफ्त में ले लिया है उससे बाहर निकलने का प्रयास है पहल । बहुत लोगों को इस फिल्म को देखने की उत्सुकता है क्योंकि कथाकार ने एक ऐसे विषय से समाज को अवगत कराने का प्रयास किया है जहां गरीबी, अशिक्षा, नशाखोरी जैसे ज्वलंत प्रश्न हैं उसी से कैसे पार पाया जाए यही दरसाया गया है । फिल्म के निर्माता रामसूरत बिन्द और सह निर्माता श्रीनाथ केवट, श्रीमती उर्मिला जगदीश केवट और नगेन्द्र बिन्द हैं । फिल्म ‘ पहल ' के कथा पटकथा एवं गीत सुरेश कुमार एकलव्य के हैं । म्युजिक अरेंजर अर्जुन सिंह जवड़ा हैं, संगीत पंचम निषाद और अजय कुमार प्रजापति के हैं । फिल्म के गायक पंचम निषाद, गायिका दीपमाला और रेखा राव हैं । पहल के कोरियोग्राफर सागर शान हैं तथा सह निर्देशक आयुष साहनी और रामसूरत बिन्द हैं ।डीओपी अशोक साहनी , कैमरा मैन विपिन गौड़ ,सोनू कुमार हैं । मेकअप मैन ओमप्रकाश ओम, अनुघा । फिल्म के मुख्य कलाकार - राजशेखर साहनी, प्रियंका रघुवंशी, ओमप्रकाश ओम, सागर शान,, दिलीप कुमार मझवार, सलिल कुमार, अमन सोनी, विद्या सिंह रावत, सुभाष भारती,प्रमिला देवी, महिमा त्रिपाठी, बृजनाथ सिंह, सुनील निषाद, केतन सोनी , विपिन गौड़, सूर्यदेव यादव, आशा देवी, अलिरेन्द्र मिश्रा, अजय कुमार, प्रजापति,असीम साहनी , मुकेश जायसवाल, राहुल साहनी , धनश्याम आदि हैं ।
पहल के मीडिया पार्टनर्स - अक्रास टाइम्स समाचार पत्र एवं लाइव टीवी शाहजहांपुर, दैनिक कर्म कसौटी कानपुर, महानगर मेल मुंबई / दिल्ली साप्ताहिक/ मासिक, हिमालय और हिन्दुस्तान पाक्षिक ऋषिकेश, वृजलोक साहित्य कला अकादमी आगरा, एस टीवी न्यूज रायपुर, इंडियन न्यूज टीवी अजमेर, अरमान समाचार पत्र/ लाइव टीवी शाहजहांपुर, अजेय भारत आनलाइन समाचार पत्र, न्यूज फार ट्यून्स आनलाइन समाचार ।
Translate
Wednesday, March 28, 2018
पहल हिंदी फीचर फिल्म से समाज में बदलाव की आशा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment