Translate

Sunday, March 18, 2018

खूद की खामियों का गुस्सा प्रशासनिक फेर बदल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर । बड़े बड़े वायदे करना एक बात उस पर खरा उतरना दूसरी बात राजनीति मे अक्सर होता है अरे भाई वो कहावत है न नाम बड़े और दर्शन थोड़े अब जनता को तो चुनाव मे नेताओ द्वारा किए गए वादो को अमलीजामा न पूरा होना किसी भी पार्टी या दल की हार और जीत का मुख्य कारण बन जाता है। राजनैतिक पण्डितो का मानना है इस बार सम्पन्न हुए चुनाव का भी मुख्य कारण यही रहा है। इस हार का परिणाम 2019चुनाव मे भी देखने को मिल सकता है।

No comments: