लखीमपुर खीरी । रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेहूँ खरीद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में जनपद की समस्त गेहूँ क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों एवं गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों को ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गेहूँ क्रय नीति के में दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें केन्द्र पर रखने योग्य स्टेशनरी, केन्द्र पर बैनर, स्टेन्सिलिंग, क्रय केन्द्रों से डिपो पर गेहूँ प्रेषण का रोस्टर आदि से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।भारतीय खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक द्वारा गेहूँ की गुणविनिर्दिष्टियों, भण्डारण, भारतीय खाद्य निगम में बिलिंग के समय लगाये जाने वाले अभिलेखों की जानकारी दी गयी। सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति ने ट्रेनिंग में कृषकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधायें, गेहूँ की नीलामी की व्यवस्था, कांटा-बांट के सत्यापन हेतु धनराशि जमा करना, प्रचार-प्रसार तथा उतराई छनाई की दरों की जानकारी दी गयी। निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान ने कांटा-बांट के मुद्रांकन एवं सत्यापन से सम्बन्धित जानकारी दी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने ई-प्रक्योरमेन्ट व डाटा फीडिंग से सम्बन्धित जानकारी देते हुये यह भी बताया गया कि किसान भाइयों को गेहूँ का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते में किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह प्रथम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कौशलदेव, जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ., एन.सी.सी.एफ., आवश्यक वस्तु निगम, कर्मचारी कल्याण निगम, सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक सहकारिता मंगल सिंह, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, मण्डी सचिव आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment