मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ।। विकासखंड मोहम्मदी की ओर से आयोजित ग्राम बरखेरा कला मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के आयोजक खंड विकास अधिकारी ए के सिंह तथा संयोजक प्रधान बरखेरा समोद सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ ।जनपद के शीर्ष अधिकारी और नेताओं के आशीर्वाद के बीच 60जोड़ों का विवाह हिन्दू रीत रिवाज तथा चार मुस्लिम कन्याओं का निकाह विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में में संपन्न हुआ। सभी वक्ताओं ने वर वधु को आशीर्वाद तथा कन्यादान उपहार ,शादी प्रमाण पत्र तथा रुपये 20000 रुपए की चेक तथा रुपये10000 कन्या के खाते में गृहस्ती के उपयोग में आने वाले सामान केरूप में देकर सफल वैवाहिक जीवन यापन की विवाह सभी वैदिक मंत्रोचार के बाद कन्या ने बर और दूल्हे ने कन्या के गले में माला डालकर एक दूसरे को पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा किया वही असली भारत गांव में निवास करता है इसकी पूरी झलक ग्राम बरखेड़ा कला में देखने को मिली जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने संयुक्त रुप से कहां की पहली बार गांव में जैसे कार्यक्रमों से दहेज यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जो प्रशंसनीय है की प्रथा भी खत्म होगी और सामूहिक विवाह कार्यक्रम से भ्रष्टाचार का भी अंत होगा हम सभी लोग इनके सफल जीवन की कामना करते हैं विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह कहां के खुशहाली अंतिम सीढ़ी के पायदान पर पहुंचे उसके लिए ऐसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है सभी 60जोड़ों को हम लोग दिल से आशीर्वाद देते हैं उप जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जितने जोड़ों का विवाह कराने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह एक बहुत अच्छी पहल है और निचले स्तर पर इस कार्यक्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त हो रही हैविकास खंड अधिकारी तथा इस कार्यक्रम के संयोजक ए,के, सिंह ने कहा कि मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है उसे मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा मोहम्मदी इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप मुख्य विकास अधिकारी अमित बंसल, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव ब्लाक प्रमुख आशीष रसतोगी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला आशीष त्रिवेदी आसाराम सैनी प्रधान संघ के अध्यक्ष सर्वेश सिंह अश्वनी शुक्ल ,एपीओ मधुर गुप्ता सहायक समाज कल्याण अधिकारी लालजी मेहरोत्रा अभय प्रकाश बाजपेई सहित विकासखंड के सभी कर्मचारी अधिकारी और समाज सेवी शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी,दिनेश सिहँ सोमवंशी,रामप्रताप व प्रधान गण मौजूद रहे कार्यक्रम में हिंदू रीत रिवाज से मुन्नीलाल अग्निहोत्री ने शादी समारोह संपन्न कराया वहीं मुस्लिम निकाह मौलाना अब्दुल बासित ने पढ़ाया वही ब्यूटी पार्लर के माध्यम से दुल्हन को सजाने का काम रजनी सैनी व शिक्षा विभाग की शिक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया जिसने दिशा शर्मा निधि राणा और अर्शी सुल्ताना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रधान संघ के माध्यम से प्रत्येक जोड़े को एक गैस सिलेंडर चूल्हा मय कनेक्शन दिया वही विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने प्रत्येक जोड़े को 1-1 साड़ी , एपीओ मधुर गुप्ता ने प्रत्येक जोड़े को लेमन सेट उपहार स्वरूप दिया श्याम किशोर अवस्थी और डॉक्टर विजय पाठक 1-1 साड़ी प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप दी प्रधान वैशाली गुप्ता ने प्रत्येक जोड़े को हॉट पाट उपहार स्वरूप दिया कार्यक्रम के आयोजक खंड विकासअधिकारी ए के सिंह और कार्यक्रम के संयोजक प्रधान समोद सिंह ने नए आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही बारातियों का स्वागत बैंड बाजे की धुन पर गांव वासियों ने किया ।
मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment