Translate

Sunday, March 18, 2018

लेखपाल विद्यार्थियों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़

आगरा। एत्मादपुर तहसील में खांडा क्षेत्र का लेखपाल शिवराम शर्मा विद्यार्थियों की जिंदगी से  खिलवाड़ कर रहा है बताते चले कु.निधि पुत्री ब्रजेश कुमार निवासी वास इंद्रा , मौजा खांडा, तहसील, एत्मादपुर आगरा के निवास प्रमाण पत्र पर अपनी रिपोर्ट नही लगा रहा। काफी बार मिलकर एवं फोन पर निवेदन किया गया परन्तु ढाक के तीन पाथ ही नजर आए जबकि फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि नजदीक है इसी प्रकार न जाने कितने विधार्थी इसी तरह परेशान हो रहे है । जिनपर प्रसाशन की कोई नजर नही ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: