Translate

Sunday, March 18, 2018

एत्मापुर से चोरी हुई ट्रॉली को पुलिस ने किया बरामद

आगरा।। थाना बरहन के अंतर्गत जलेसर रोड आवखेड़ा व खांडा के बीच आलू खेत में पुलिस ने ट्रॉली को बरामद कर लिया आपको बता दे कुछ दिनों पहले एत्मादपुर से 15 मार्च को एक ट्रॉली चोरी हुई थी व ट्रॉली किसान कई दिनों से इसे खोज रहा था अचानक उसकी नजर रोड के किनारे राजवीर ययदाव के खेत मे खड़ी ट्रॉली की तरफ़ पड़ी  उसने तुरंत ही पुलिस चौकी आंवलखेड़ा को सूचना दी। और पुलिस मौके पर आ गयी। और चोरी हुई  ट्रॉली को ट्रेक्टर सहित बरामद कर लिया। आरोपी भगवानदास पुत्र अर्जुन सिंह निवासी कुम्हारैलिया, पोस्ट खांडा, थाना बरहन आगरा को  गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

रिपोर्टर :- राकेश यादव 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: