आगरा। पति पत्नी और वो के चक्कर में सास को भी हां में हां मिलाने में बेइज्जती का सामना करना पड़ा ऐसा ही मामला आगरा के मशहूर रेस्टोरेंट संचालक और तजाकिस्तान की महिला के अवैध संबंध का मामले का विवाद थमने का नाम न लेकर तूल पकड़े जा रहा है रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी द्वारा पीएम, सीएम और तजाकिस्तान असेम्बली समेत कई माननीयों को ट्वीट से समाचार पत्रों में हुई किरकिरी के बाद आरोपी रेस्टोरेंट संचालक अर्जुन के द्वारा अपनी सफाई देने के लिए बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में संचालक की पत्नी प्रीति अपनी बहन के साथ पहुंच कर बवाल कर दिया पत्नी का रौद्र रूप देखकर पति सन्न रह गया पत्नी के एक हाथों में चप्पल लेकर अपने ऊपर लगे आरोप निराधार बताकर पति को जमकर कोसने लगी वही पति अर्जुन तजाकिस्तान की महिला को सिर्फ दोस्त बताते हुए पत्नी को कई घंटे फोन पर अन्य लड़कों से बातचीत करती मना करने पर घर में ग्रह कलेश करती वही शादी का जिम्मा भी मैंने ही उठाने के अलावा पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए ।बताते चले कि मलपुरा निवासी अर्जुन सिंह के आगरा में नामी फ्रेंचाइजी के दो रेस्टोरेंट हैं। अर्जुन की पत्नी प्रीति ने अर्जुन पर आरोप लगाया है कि वो धर्म परिवर्तन कर केंद्रीय हिंदी संस्थान की छात्रा तजाकिस्तान की युवती से शादी करने की तैयारी में है और उसने तीन साल पहले उसके साथ भी बेवकूफ बना कर उसे गर्भवती किया और फिर उससे शादी की। रपट दर्ज होने के बाद भी तजाकिस्तान की युवती को पुलिस ने तलब नही किया था और उसे विदेशी बता कर एम्बेसी का मामला बताया था। पीड़ित पत्नी प्रीति ने इसके लिए तमाम माननीयों को ट्वीट के माध्यम से परेशान होकर देह व्यापार में उतारने या बच्चो संग आत्मदाह करने की बात कही थी। मामले को मीडिया ने काफी तूल दिया था। वही अपनी किरकिरी होते देख पति अर्जुन सिंह ने संजय प्लेस के एक रेस्टोरेंट में एक पत्रकार वार्ता बुलाई थी। पत्रकार वार्ता में पति मीडिया के सामने पत्नी के चरित्र को लेकर आरोप लगाने की जानकारी जब पत्नी को हुई तो अपनी बहन के साथ अचानक प्रीति प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच आ पहुंची वही पति सास को चप्पल दिखाते हुए गंभीर आरोप लगाने लगी उसका गुस्सा इतना तेज था कि उसने सास को भी नहीं बख्शा वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर लोग सन्न रह गए वही चप्पल हाथ में लेकर पति को मारने की कोशिश की यह पूरा मामला जब मीडिया के कैमरों में कैद हो गया वही इस संबंध में रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी प्रीति का कहना है कि उसके पास सारे सबूत हैं और वह उसे सजा दिलवाकर ही रहेगी चाहे कुछ हो जाए वह पति को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती वही रेस्टोरेंट संचालक अर्जुन का भी कहना है कि पत्नी मकान पर कब्जा करने के बाद पति से 30 लाख रुपए की मांग भी कर रही है पति का यह भी आरोप है कि यह सारा षड्यंत्र सोची समझी साजिश के तहत रचा गया है जिसमें उसके परिवार वाले भी शामिल हैं मेरी मां को घर से निकालने के बाद मेरे मकान में प्रीति व उसकी मां और बहन रह रहे हैं और मां के साथ उसे इधर-उधर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है उधर एएसपी रवीना त्यागी से मामले की जानकारी ली तो ए एसपी ने बताया कि मामले की कोई शिकायत ना आने की बात कही है फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment