Translate

Monday, February 12, 2018

अंकित बने एन एच आर के व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र      
बिठूर।। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मन्धना गुरहा कैम्प कार्यालय पर आयोजित एक सादे समारोह मे यूनिट का विस्तार करते हुए। चेयरमैन मो उस्मान अली ने अंकित अग्रवाल को ब्यापार एवं उद्योग कानपुर नगर के पद पर नियुक्त किया । इस मौके पर कमेटी के जिला कोआडिनेटर अर्पित सिंह सहित अनेक पदा धिकारी मौजूद थे।अंकित अग्रवाल ने भी खुद को मनोनित किये जाने पर एन एच.आर.ए.सी.नई  देल्ली के चेयरमैन मो0 उस्मान अली का स्वागत राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया। और संगठन को नई ऊर्जा के साथ मजबूत करने की शपथ ली।सभी ने चेयरमैन के इस कदम से हर्ष ब्यक्त किया। इस मौके पर मो0वसीम,राजेन्द्र कुमार गुप्ता, अभिषेक कटियार, नूर हसन, मो0मुस्तकीम, नायाब खान,नुसरत अली,के एस राणा,शुन्दर पहलवान,रोहित आर्य आदि मौजूद थे।

No comments: