Translate

Thursday, February 15, 2018

टाइल्स के गोदाम में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में स्थित एक टाइल्स के गोदाम में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर एत्माद्दौला पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। चोरी का यह मामला 14 फरवरी की रात करीब 1:45 बजे का है। टाइल्स के गोदाम में चोरी करने आए चोरों की सीसीटीवी फुटेज में एक-एक हरकत कैद हो गई है।दरअसल बताते चलें कि एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में सुनील अग्रवाल का टाइल्स का गोदाम है। पीड़ित सुनील अग्रवाल बताता है कि उसके टाइल्स के गोदाम में तकरीबन 5 चोर आए जिन्होंने लाखों रुपए की नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। जब वे अपने गोदाम पर पहुंचे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। टाइल्स के गोदाम में चोरी की वारदात हो चुकी थी। फिलहाल पीड़ित सुनील अग्रवाल ने थाना एत्माद्दौला पुलिस को लिखित शिकायत की है। शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंचने का प्रयास और चोरी के खुलासे के प्रयास कर रही है। चोरी की पूरी घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: