Translate

Saturday, February 17, 2018

कई बार प्रार्थनापत्र देने के बाद भी भटक रहा पीड़ित, नही मिल रहा इंसाफ

रायबरेली। गदागंज कोतवाली क्षेत्र में भू माफियाओं का बोलबाला, तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद प्रशासन आज तक नही रोक सका निर्माण, 5 सितम्बर 2017 को डीएम, समाधान दिवस सहित उच्चाधिकारियो से लगा चुका न्याय की गुहार, गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई सरकारी अस्पताल के सामने संक्रमनीय भूमि  गाटा संख्या 453 क 452 ख में किया जा रहा निर्माण, पीड़ित उच्चाधिकारियो के चौखटों के काट रहा चक्कर, सबसे बड़ा सवाल कहा गयी योगी सरकार की भू माफिया टास्क फोर्स, जमीन निर्माण में प्रशासन क्यो नही करता कार्यवाही। बताते चले मामला गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई का जहां स्वास्थ्य केंद्र के सामने रोड पर कीमती जमीन संक्रमनीय भूमि गाटा संख्या 453क 452ख विपिन मालवीय, महेश मालवीय, रामलली, श्याम नारायण के नाम खतौनी में दर्ज है पीड़ित का परिवार शहर में रहता है। फिर भी गाँव के ही एक दबंग प्रधान की मिली भगत से पीड़ित की जमीन पर एक कालोनी पास कर निर्माण करवाया जा रहा है। पीड़ित परिवार सीधा साधा होने के कारण इधर उधर भटक रहा है और इधर कालोनी का निर्माण जोरो पर है, सवाल यह है दूसरे की जमीन पर कैसे कालोनी का निर्माण करवाया जा रहा है। यह कैसी जांच है कि अधिकारी दूसरे के गाटा संख्या पर किसी दूसरे की कालोनी को पास कर देते है। जय हो योगी सरकार और उनके अधिकारी। अगर जिले की बात की जाय तो ज्यादातर कालोनियो को बंजर जमीन पर निर्माण करवाने की अनुमति देकर निर्माण करवाया गया, उन कालोनियों पर लोगो ने आपत्तियां जताई फिर भी निर्माण हो गये। यह सभी जांच के विषय है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: