Translate

Wednesday, February 14, 2018

लाखो की ठगी करने वाले के खिलाफ लिखा पुलिस ने लगभग ढाई साल बाद मुकदमा-राजीव शर्मा

सवाल क्या अब कर पाएगी आरोपी की गिरफ्तारी

पीड़ित पूर्व में उच्चाधिकारियों को भी भेज चुका है शिकायत

फ़िरोज़ाबाद।। लाखो की ठगी के एक मामले में लगभग ढाई साल से न्याय की गुहार लगा रहे एक पीड़ित के मामले में डीएम नेहा शर्मा के हस्तक्षेप के बाद अब जाकर न्याय की आस जगी है। बीती रात मामले में ठगी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है, पीड़ित का कहना ये है अब देखना ये है आरोपी को आखिर कब तक पुलिस गिरफ्तार कर लेती है?
मामले के अनुसार थाना उत्तर क्षेत्र 622, तिलक नगर निवासी राजीव शर्मा पुत्र मौजीराम शर्मा की दुकान के पश्चिम की ओर चंद्रभान मित्तल धार्मिक ट्रस्ट की अधबनी जगह पड़ी हुयी थी। जिसको किराए पर देने के लिए राजीव शर्मा और उनके साथी आलोक कटारा पुत्र दिनेश कटारा निवासी गांधी नगर थाना उत्तर से ग्रीश कुमार मित्तल पुत्र संत कुमार मित्तल निवासी कोटला रोड थाना उत्तर ने संपर्क किया और बताया वह चंद्रभान मित्तल धार्मिक ट्रस्ट का सचिव है और उसे इस संपत्ति को किराए पर देने आदि के सारे अधिकार प्राप्त हैं। राजीव शर्मा ने बताया ग्रीश कुमार मित्तल ने उनकी दुकान स्थित गोपाल आश्रम के सामने  सर्विस रोड के किनारे चंद्रभान मित्तल धार्मिक ट्रस्ट फ़िरोज़ाबाद की अधबनी जगह को निर्माण कराके देने के लिए वार्ता की और निर्माण के लिए पांच लाख 40 हजार रुपये राजीव और आलोक कटारा द्वारा देना तय हुआ और निर्माण के बाद 1551 रुपये प्रतिमाह किराया देना तय हुआ और कहा गया यह किराए की राशि पांच लाख 40 हजार रुपये से काटी जाती रहेगी। आगे बताया छह जुलाई 2015 को ग्रीश कुमार मित्तल ने हम दोनों साथी से पांच लाख रुपये प्राप्त कर एक रजिस्टर्ड किरायनामा उपनिबंधक कार्यालय तहसील फ़िरोज़ाबाद में गवाहान गौरव वर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार वर्मा निवासी आर्य नगर थाना उत्तर  एवं जितेंद्र यादव पुत्र प्रेमकिशोर यादव निवासी जैन नगर थाना उत्तर के सामने अपने आप को चंद्रभान मित्तल धार्मिक ट्रस्ट मनोहर निवास कोटला रोड फ़िरोज़ाबाद का सचिव दर्शाते हुए हस्ताक्षर कर पंजीकृत कराया। राजीव शर्मा ने कहा बाद में हमें पता चला वह उस ट्रस्ट का सचिव है ही नहीं। यह तो जानबूझकर ठगी का जाल बिछाया गया था। कई बार जब रूपये की मांग की तो गाली गलौज, दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी। दो माह पूर्व इस मामले में डीएम नेहा शर्मा से मिले थे तब उन्होंने इंस्पेक्टर उत्तर को एफआईआर दर्ज कर कार्यवाहीं के लिए कहा था फिर भी ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद बीते दिन फिर डीएम मैडम से मिले। जिस पर उन्होंने एसएसपी से बात की। बीती रात आरोपी के खिलाफ एफआईआर तो डीएम के हस्तक्षेप और एसएसपी के आदेश पर हो गयी है अब देखना ये है आखिर कब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती है या फिर एफआईआर दर्ज कर सिर्फ औपचारिकता निभाती है। इस बारे में जब डीएम नेहा शर्मा से और अधिक जानकारी को संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया वे अभी आगरा कमिश्नर की मीटिंग में हैं और इंस्पेक्टर उत्तर लोकेश भाटी ने बताया कोर्ट में हैं, वहाँ से निकलने के बाद इस मसले पर बात करते हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: