Translate

Tuesday, February 13, 2018

खराब गुणवत्ता का कार्य किया तो होगी कठोर कार्यवाही होगी- जिलाधिकारी

विभागीय अधिकारीयों को भी अपनी निगरानी में सभी निर्माण कार्य कराए जाने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी ठेकोदारों से उनकी समस्याओं के बारें  में पूंछकर प्रभावी निस्तारण किये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होने स्पष्ट कहा कि प्रशासन ठेकेदारों कि समस्याओ एवं उनके भुगतान के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर रहा है, परन्तु यदि निर्माण कार्याेें में कोई कमी पाई गयी तो उसे कतई बख्शा नही जाएगा। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये निर्माण कार्य के समय उनके जे0ई0 अवश्य मौजूद रहें तथा लगाए जा रहे मैटेरियल की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होने सभी जेई को निर्देश दिये कि बिना किसी दबाव और भय के कार्य करे तथा कहीं पर भी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल अवगत कराएं।उन्होने एसपीएस प्रोडक्शन मैनपुरी को आवंटित किये गये कार्याें में धीमी प्रगति तथा खराब गुणवत्ता पर कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि यह उनके पास कार्याें में सुधार करने के लिए अंतिम मौका है। अब कोई नोटिस नही दिया जाएगा सीधे कार्यवाही कि जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी जेई को बताया कि प्लांट निर्माण कार्य के जितना सम्भव हो नजदीक होना चाहिए और डाबर फैलाते समय उसका तापमान मानकों के अनुरूप होना चाहिए, क्योकि कम तापमान की परत चढ़ाने से वह जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि कहीं पर भी कोई पर्यवेक्षणीय शिथिलता नहीं आऐ। यदि कोई कार्यदायी संस्था ठीक प्रकार सेे कार्य नही कर रही हैं तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसा कार्य करें कि लोग उनका उदाहरण दे सके। उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करके जहा एक और आप अपनी साख को उत्तम करेंगें वही दूसरी ओर एक बेहतर फिरोजाबाद में अपना योगदान देंगे। यह आप लोगो का अपना शहर है, इसलिए किये गये निर्माण कार्य आप लोगो को स्वंय के लिए हैं। उन्होने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए लक्षित सभी लंबित निर्माण कार्यों को 31 मार्च से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक कुमार अधिशाषी अभियंता अस्थाई खण्ड( प्र0प0) लो0नि0वि0 उदयवीर सिंह, सभी जे.ई. सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

सिरसागंज में एनएच 2 से तहसील तक कराया जा रहा कार्य है मानको के अनुरूप - डी.एम.

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सिरसागंज से अरांव रोड में एन एच 2 से तहसील तक लगायी गयी इंटरलाकिंग का पर विटूमिनस द्वारा कोटिंग कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोड का निर्माण कार्य 31 अगस्त 2014 को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कराया गया था जिसमे निर्माण के 5 वर्ष तक उस सड़क का अनुरक्षण करना होता है। सडक पर चल रहे निर्माण कार्य कि शिकायत मिलने पर गत 1 फरवरी को उनके द्वारा सडक का निरीक्षण भी किया गया था। उन्होने पी0डब्ल्यू0डी0 के अभियन्ताओं की टीम गठित करते हुये कार्य की गुणवत्ता की आख्या उन्हे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए थे । अधिशाषी अभियंता अस्थायी खंड (प्र.प.) लो.नि.वि. उदयवीर सिंह ने बताया कि वह सडक अनुरक्षण में है और उस पर कराया जा रहा कार्य शासन द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों का पांच वर्षों तक अनुरक्षण करना होता है जिसमे इंटरलाकिंग में कमी आने पर उसके उपर विटूमिनस की मजबूत परत लगाकर उसका अनुरक्षण किया जाता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: