Translate

Thursday, February 15, 2018

हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ जन जागरूकता अभियान चलाया

आगरा। ताजनगरी में विश्व सम्मेलन में भाग लेने के लिए ताजनगरी में जुटी देश भर की मंगलामुखियों ने खेरिया मोड़ चौराहे पर हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मंगलामुखियों ने एक रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को जागरूक संदेश दिया और दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने के लिए सभी से अपील की।खेरिया मोड़ पर चलाए गए हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ अभियान में मंगला मुखियों के साथ ट्रैफिक पुलिस SP सिटी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।अपने अलग अंदाज से पहचाने जाने वाले मंगला मुखियों ने खेरिया मोड़ चौराहा से बिना हेलमेट पहने गुजरने वाले दुपहिया वाहन सवारों को रोका और उन्हें उनकी जिंदगी की अहमियत समझाते हुए हेलमेट लगाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में राहगीरों के गाल पर थप्पड़ मारे तो प्यार से आशीर्वाद भी दिया। मंगला मुखिया के द्वारा चलाए गए इस तरह के अभियान को देख कर ना केवल राहगीर बल्कि पुलिस के आला अधिकारी भी तारीफ करना ना भूलें।एस पी सिटी कुमार अनुपम सिंह का कहना था कि मंगलामुखियों ने इस अभियान से जुड़कर अच्छी पहल की है जिससे लोग प्रभावित होंगे और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: