Translate

Tuesday, February 13, 2018

सरकारी आदेश की धज्जियां उङाता सहसपुर का प्राथमिक विद्यालय

बिलारी,मुरादाबाद।।रूसतम नगर सहसपुर का प्राथमिक विद्यालय सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ा रहा हैं इस विद्यालय में 245 बच्चे पंजीकृत है और उनको पढाने को 7 अध्यापक तैनात हैं दोपहर भोजन को तैयार करने के लिए यहाँ  4 महिलाओं को को नियुक्त किया गया है सरकार ने हर विद्यालय में भोजन तैयार करने के लिए गैस की व्यवस्था की है पर आज भी अनैक विद्यालय ऐसे है जहाँ आज भी परीक्षार्थियों के लिए भोजन गैस पर तैयार करने की जगह चूल्हे पर तैयार किया जा रहा हैं इन्ही में से एक है सहसपुर का प्राथमिक विद्यालय जहाँ आज चूल्हे पर भोजन तैयार किया जा रहा था भोजन पकाने वाली महिलाओं से जानकारी करने पर पता चला कि गैस के चूल्हे का पाइप काफी समय पहले    खराब हो गया था जो आज तक ठीक नहीं हुआ है इस वजह से भोजन चूल्हे पर तैयार किया जा रहा हैं प्रधान अधयापिका से इस बाबत पता करने पर उन्होंने कहा कि इन लोगों को गैस पर भोजन तैयार करने में ङर लगता है अब सच्चाई क्या है ये तो कहना मुश्किल है पर सरकार कितना पैसा खर्च कर रही है पर कुछ लोग आज भी अपनी आदत से मजबूर हैं।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना "वीनू"की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: