Translate

Saturday, February 10, 2018

डीएम को परीक्षा में निरीक्षण के दौरान कुछ कक्षों के सीसीटीवी कैमरे मिले खराब

फ़िरोज़ाबाद।। डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को पहली पाली की बोर्ड परीक्षा में पीडी जैन इंटर कॉलेज, कस्तूरबा इंटर कॉलेज, एस आर के इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज और श्रीमती गोमा देवी ठाकुर दास इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को पी.ड़ी. जैन इंटर कॉलेज में कुछ कक्षों के कैमरे ठीक प्रकार से कार्य करते नहीं मिले। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी कैमरों को तत्काल सही करावाकर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी दशा में रिकार्डिंग बंद नही होनी चाहियें अन्यथा केंद्र व्यवस्थापक पूरी तरीके से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पुरानी क्लिपिंग भी देखी तथा उसकी सीडी प्रतिदिन कंट्रोल रूम भेजने के निर्देश दिए, उन्होंने छात्रों के एडमिट कार्डों को भी गहनतापूर्वक चेक करके सिटिंग व्यवस्था से मिलान करवाया। ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ठीक प्रकार से चेकिंग के उपरान्त छात्रों को परीक्षा कक्ष मेें जूता पहनने की अनुमति दी जा सकती है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: