मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । अच्छे काम करने वालो का हर जगह सम्मान किया जाता है। ऐसा ही कुछ कानपुर मे मण्डलायुक्त के पद पर काम करते रहे पी के मोहन्ती को प्रदेश सरकार ने उनकी उत्कृष्ट सेवा से खुश होकर सहकारिता चुनाव आयोग का अतिरिक्त भार दिया है। उन्हे कानपुर प्रेस कल्ब ने आमन्त्रित कर फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि कानपुर के कमिश्नर रहते हुए श्रम कमिशनर का अतिरिक्त कार्य करते रहे ऐसा किसी को कभी नही लगा कि वो कि ऊचे ओहदे के अधिकारी से मुखातिब है शालीनता एवं उत्कट कार्यक्षमता उन्हे सबसे अलग करती है। श्री दीक्षित के अलावा क्लब के महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय,उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी,कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी,अंकित शुक्ला चन्दन जायसवाल आदि मौजूद थे। बताते चले समाजसेवी होने के कारण उनका जुडाव बिठूर के जगन्नाथ मंदिर के कार्यक्रमो में आना रहा करता था।
Translate
Friday, February 9, 2018
मण्डलायुक्ता पी के मोहन्ती का प्रेस क्लब मे हुआ स्वागत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment