Translate

Saturday, February 10, 2018

आधार कार्ड संदिग्ध होने पर परीक्षा दे रहे 12 छात्रों के विरुद्ध कोतवाली शिकोहाबाद में मामला दर्ज, जांच के उपरांत होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद।। शुक्रवार को डी.आर.इंटर कालेज माधौगंज शिकोहाबाद में प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे छात्रों कि चेकिंग के दौरान 12 छात्र संदिग्ध पाए गए। इन छात्रों का विवरण आधार से मैच न होने के कारण केंद्र व्यवस्थापक द्वारा पूछताछ की गयी। मामला संदिग्ध प्रतीत होते ही इनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए कोतवाली प्रभारी शिकोहाबाद को अंतरित कर दिया।  इन छात्रों में अंकित कुमार, गब्बर जौनी सिंह, योगेश, सुर्याश यादव, अविनाश, सुमित कुमार, देवेश, प्रवेश देव, मनोज सिंह, उपेन्द्र सिंह, संदीप कुमार एवं हरिभान सिंह शामिल हैं। सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाचार्यों से भी स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी ऐसी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी पाया जायगा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार परीक्षा केन्द्रों का स्वयं भी भ्रमण किया जा रहा है इसके साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी बनाये हुए हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: