आगरा। पुलिस प्रशासन कितना भी अपराध रोकने का प्रयास करे लेकिन अज्ञात चोर अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहे है। अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को अंगूठा दिखाते हुए गेट बंद कॉलोनी राम रघु एग्ज़िट को अपना निशाना बनाया और बेखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कॉलोनी के उन घरों को निशाना बनाया है जिनके स्वामी बाहर हैं।चोरी की जानकारी कॉलोनीवासियों को तब हुई जब उन्होंने बंद घरो में कुछ हलचल देखी। कॉलोनी के वाशिंदों ने एकत्रित होकर देखा तो तीन घरो में चोरी होने की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी गयी। गेट बंद कॉलोनी में चोरी की सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही जिन घरों में चोरी हुई है उनके स्वामियों को सूचना दे दी गयी।पुलिस ने बताया कि तीनों घरों में वारदातों का तरीका एक ही है। चोर जंगला काटकर घर के अंदर घुसे हैं और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।चोरों ने पहली घटना बनारस में तैनात फॉरेंसिक लैब के डिप्टी डायरेक्टर आलोक शुक्ला के एक फ्लैट में दी। अज्ञात चोर जंगला काटकर घुसे और नगदी व जेवरात साफ कर दिए। इसके बाद गुटखा कारोबारी भानु प्रताप सिंह के ही 7 नंबर फ्लैट में अंजाम दिया। चोर फ्लैट में जंगला उखाड़ के अंदर दाखिल हुए और चोरों ने ऊपरी मंजिल के कमरों को अपना निशाना बनाया। नकदी और जेवरात ले गए,साथ में एक LCD भी चोरी कर ले गए।तीसरी वारदात सोमेंद्र मोइत्रा के फ्लैट बी 10 में हुई। सोमेंद्र परिवार सहित कनाडा गए हुए है। जंगला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।एक साथ तीन घरों में हुई चोरी की वारदात के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए हैं और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है। लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से अज्ञात लोगों को कॉलोनी में देखा गया था जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment