फ़िरोज़ाबाद । जनपद में सर्किल टूण्डला थाना पचोखरा में कानून व्यवस्था व्यवस्थित रहे आमजन अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित न हो और उसके अन्दर से अपराधी नाम का भय समाप्त हो इसे लेकर थाना पचोखरा पुलिस ने कस्बा में पैदल मार्च कर जनता को अपनी सुरक्षा के प्रति पूर्ण भरोसा दिलाने का प्रयास किया है।थाना पचोखरा पुलिस ने कस्बा पचोखरा के अलावा एटा टूण्डला मार्ग, पचोखरा देवखेडा मार्ग,पचोखरा नारखी मार्ग पर समीपी गाँव और मजरौ में भी भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनता की सुनी और उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।कस्बा पचोखरा में सड़क के किनारे अनियंत्रित खड़े वाहनों को खदेडा और अवैध रूप से सड़क के किनारे अतिक्रमित कर लगाई गई दुकानों के मालिकों को चेतावनी दी कि सड़क किनारे रखकर जो सामान बिक्री कर रहे हो उसे हटाके मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कर दो अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस से पूर्व थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और व्यापारियों के साथ बैठकर शान्ती कमैटी की बैठक की और कहा कि आपराधिक किस्म के लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भले लोगों के मान सम्मान पर आॅच नहीं आने दी जाएगी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment