Translate

Friday, February 16, 2018

गतिमान एक्सप्रेस की दूरी बढ़ाए जाने से नाराज लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पर्यटन और राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोगों ने रेल मंडल के प्रबंधक को ज्ञापन सौपा

आगरा। निजामुद्दीन से आगरा तक चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस के पड़ाव को झांसी तक ले जाने का विरोध होने लगा है। गतिमान एक्सप्रेस की दूरी बढ़ाए जाने से नाराज लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पर्यटन और राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोगों ने आगरा रेल मंडल के प्रबंधक रंजन यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पर्यटन व्यवसाइयों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने गतिमान एक्सप्रेस की दूरी को झांसी तक किए जाने पर अपनी नाराजगी जताई और रेलवे बोर्ड चेयरमैन के नाम डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सभी ने गतिमान को निजामुद्दीन से आगरा तक चलाने की मांग रखी। लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन और पर्यटन संस्था से जुड़े पदाधिकारियों का कहना था कि भारी संख्या में दिल्ली से आगरा आने वाला पर्यटक गतिमान एक्सप्रेस से आगरा आता है अगर इस ट्रेन की भी दूरी बढ़ा दी जाएगी तो यह ट्रेन भी अन्य ट्रेनों की भांति कछुए की चाल चलेगी और इसकी भी लेट लतीफी बढ़ जायेगी। जिसका जीता जागता उदाहरण ताज एक्सप्रेस के साथ-साथ सुपर फ़ास्ट ट्रेन शताब्दी भी है। पर्यटन व्यवसाइयों का कहना था कि पर्यटकों के लिए पहले सुपर फास्ट ट्रेन शताब्दी का संचालन किया गया था यह सिर्फ आगरा तक चलती थी लेकिन इसकी दूरी भोपाल तक बढ़ाई गई तो यह ट्रेन पर्यटकों केे लिहाज से नहीं रही। ऐसा ही कुछ हाल ताज एक्सप्रेस ट्रेन का भी हो रखा है। जब भारत सरकार ने टूरिज्म के लिहाज से गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत की तो सभी लोग उम्मीद थी कि आप दिल्ली से सीधा पर्यटक आगरा पहुंचेगा लेकिन किसी साजिश के तहत अब इसकी भी दूरी बढ़ाकर पर्यटक को आगरा आने से रोकने की कवायद की जा रही है। जिसका सीधा असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ेगा। फिलहाल पर्यटन से जुड़े लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर रेलवे बोर्ड ने गतिमान एक्सप्रेस की दूरी में इजाफा किया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: