Translate

Monday, February 19, 2018

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी वर्गो के लिए विवाह कार्यक्रम का आयोजन

लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी खीरी के कुशल निर्देशन में विकास खण्ड लखीमपुर परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी वर्गो के लिए विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह और खण्ड विकास अधिकारी लखीमपुर विपिन कुमार  चैधरी के द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल और परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, उपायुक्त श्रम रोजगार हसीब अंसारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। विवाह कार्यक्रम में अल्पसंख्यक वर्ग के 02, अनुसूचित जाति वर्ग के 16, पिछड़ी जाति के 05 वर वधू का विवाह धार्मिक रीति रिवाज/विधि विधान से गायत्री परिवार के मुरलीधर मौर्य एवं उदय, जाकिर रजा (काजी) के द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रत्येक जोड़े को मु0 20,000.00 रू0 वधू के बैक खाते में और मु0 10,000.00 रू0 का सामान (बिछिया, पायल, बर्तन और शादी के कपड़े आदि) क्रय करने हेतु दिये गये। विकास खण्ड परिवार की ओर से प्रत्येक दम्पति को 05 लीटर का प्रेशर कुकर भी उपहार के रूप में भेंट किया गया। इसी के साथ ही वर-वधू को विवाह प्रमाण पत्र और स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से बारह हजार रू0 का स्वच्छ शौचालय भी स्वीकृत किया गया। विवाह कार्यक्रम में माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत की ओर से समस्त दम्पति को अपने आर्शीवाद के साथ रू0 201.00 का उपहार भी सौपा गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: