लखीमपुर खीरी ।। मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को पाॅच दिवसीय आवासीय समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (सी0एल0टी0एस0) विधा का प्रशिक्षण आरम्भ हुआ।उक्त प्रशिक्षण का शुभारम्भ दीप प्रज्जवल जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें सपोर्ट फाॅर इम्प्लीमेंटेशन एण्ड रिचर्स (एसआईआर) के प्रशिक्षकों, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक, जनपद परियोजना समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उपस्थिति रहे। 80 नये प्रशिक्षार्थियों/स्वच्छाग्राहियों को (एसआईआर) के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल द्वारा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों/स्वच्छाग्राहियों को सम्बोधित करते हुए लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण के उपरान्त ग्रामीणजनों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन करने हेतु पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी गयी। सपोर्ट फाॅर इम्प्लीमेंटेशन एण्ड रिचर्स (एसआईआर) के प्रशिक्षिकों द्वारा प्रथम दिवस में नये प्रशिक्षार्थियों/स्वच्छाग्राहियों को स्वच्छ भारत मिशन के इतिहास एवं संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (सी0एल0टी0एस0) विधा के टूल्सों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही 17, 18 एवं 19 फरवरी को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों/स्वच्छाग्राहियों को क्षेत्र भ्रमण कराकर सी0एल0टी0एल0 विधा का क्रियान्वयन करने में दक्ष किया जायेगा।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment