Translate

Thursday, February 8, 2018

परीक्षा के दौरान पहचान पत्र अवश्य प्रदर्शित रखें कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारी-डी. एम.

फिरोजाबाद ।। जनपद में परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदया द्वारा परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण जारी है। औचक निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षक अपने पहचान पत्रो को पास रखे हुए थे। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बिना वैध प्रमाण पत्र के कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र की सीमा में नहीं रहे यह केंद्र व्यस्थापक सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र परीक्षा के दौरान प्रदर्शित भी रहे। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था , पीने का पानी उपलब्ध रहना चाहिये। कुछ केंद्रों पर जनरेटर खराब होने पर उन्होंने तत्काल जनरेटर की व्यवस्था के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को भी देखा और इसकी सीडी प्रतिदिन जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: