Translate

Thursday, February 8, 2018

हरचंदपुर थाना क्षेत्र कठवारा के पास असलहे समेत 5 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

रायबरेली।। बुधवार का दिन जिले की पुलिस के लिए शुभ साबित हुआ।मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने हरचंदपुर थाना क्षेत्र से स्विफट सवार पांच लोगो को मय पिस्टल अवैध तमंचो व कारतूसो सहित दबोच लिया।पुलिस के अनुसार ये युवक असलहो की खरीद फरोख्त के लिए आये थे। फिलहाल गिरफतार किये गये युवको के उपर पर इसके पहले भी कई थानो मे मुकदमे दर्ज है। पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग आज हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा मे हथियारो की खरीद के लिए आ रहे है। कठवारा फलोर मिल के पास जब पुलिस पहुंची तो वहां स्विफट डिजायर गाड़ी पर पांच युवक सवार थे उनकी जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 32 बोर की पांच पिस्टले व 315 बोर के दो तमंचो के अलावा दर्जनो कारतूस व एक स्विफट डिजायर कार बरामद हुई ।पुलिस ने पांचो युवको को हिरासत मे ले लिया।उनसे जब पूंछताछ की गई तो पता चला की वो पिछले एक साल से अवैध असलहो की तस्करी कर रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र से अवैध असलहो की खरीद फरोख्त कर रहे पांच युवक पकड़े गये है उनसे पूंछताछ की गई तो पता चला कि ये सभी पिछले एक साल से इस धंधे मे लगे हुये थे।सभी को जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: