Translate

Tuesday, February 6, 2018

गोमांस की सूचना पर पुलिस दौड़ी, ऑटो पकड़ा

मथुरा । ऑटो लोडर में गोमांस आने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दरेशी रोड से मांस बरामद कर लिया। वेटरिनरी चिकित्सक को बुलाकर मांस का नमूना जांच को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया। सोमवार दोपहर बाद गोविंद नगर पुलिस को सूचना मिली कि भूतेश्वर की ओर से एक ऑटो लोडर में करीब दो क्विंटल गोमांस आ रहा है। इस पर थाना प्रभारी गोविंद नगर सुभाष चंद्र पांडेय ने पुलिस के साथ बताए गए नंबर के ऑटो लोडर का पीछा कर दरेशी रोड से पकड़ लिया। पता चला कि मांस आगरा की छलेसर पशु वधशाला से दो होटलों के लिए आया है। उसके कागजात भी मिले। पुलिस ने वेटरिनरी टीम को बुलाकर नमूना फॉरेंसिक लैब भेज दिया। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि अवैध मीट की सूचना मिली थी। इस पर ऑटो लोडर को दरेशी रोड पर रोक कर जांच की। चालक पर दो होटलों के नाम से मीट के कागजात थे, जो सरकारी पशु वधशाला, छलेसर से आया था। फिर भी जांच के लिए वेटरिनरी को सैंपल दे दिया गया है।

कश्मीर  सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: