Translate

Friday, February 9, 2018

उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध चालान एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी: जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद।।जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया कि बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेताओं ने सडक की पटरी पर भारी मात्रा में चम्बल, बालू, डस्ट, लोहा अनाधिकृत रूप से डाल रखा जाता है। इससे जहाँ आवागमन प्रभावित हो रहा है, हवा के साथ धूल उडती है, नालिया बन्द हो जाती है, नालियों का पानी सड़को पर आने के कारण सडके टूट जाती है। ऐसे व्यवसाइयो को अपनी बाउन्ड्रीवाल के अन्दर उक्त कार्य करना चाहिए। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ साथ नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन व्यवसाइयों के साथ कडाई से निपटा जाय। इन व्यवसाइयों का पंजीयन है अथवा नहीं, सघन चौकिंग करायी जाये एवं उचित स्थल बना कर उसमें स्टाक रखने के लिए निर्देशित जाय। उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले व्यावसायियों के विरुद्ध चालान एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: