आगरा। दलित मामलों और दलित उत्थान योजनाओं की समीक्षा के लिए एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने मंडल भर के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में दलित मामलों और सरकार की दलित उत्थान संबंधी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई। चर्चा में शामिल होने आए मंडल भर के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया का पारा बार-बार चढ़ता रहा। अधूरी तैयारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने आए अधिकारियों पर एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया के सवालों का जवाब ना था जिस पर कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई।मीडिया से मुखातिब होते हुए रामशंकर कठेरिया चेयरमैन एससी आयोग ने बताया कि मंडल भर की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है जिसमें सरकार की योजनाओं और दलित उत्थान और उत्पीड़न संबंधी जानकारियां अधिकारियों से ली गई है। रामशंकर कठेरिया ने सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए अगली बैठक में पूरे कागजों और जानकारी के साथ बैठक में आने की बात कही।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment