आगरा।। थाना मलपुरा के धनोली मुल्ला की पियाऊ पर सिपाही पर चढ़ा अंगूर की बेटी का नशा रोड पर मचाया उत्पात मौके पर पहुंचे सहयोगी पुलिस लोगों का लगा जमावड़ा नशेबाज पुलिसकर्मी को धिक्कार रहे थे लोग सिपाही की इस नशेबाजी से शर्मिंदगी की चादर ओढे खड़े रहे पुलिसकर्मी दारु के नशे में ड्रामा करता रहा पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों के माध्यम से ही सूचना पर पहुंची पुलिस शराबी सिपाही को देखने को लगा लोगों का जमावड़ा क्या यही है योगी सरकार कप्तान साहब की जांबाज पुलिस जो दिखा रही है अपने महंतों के आदेशों को ठेंगा वही स्थानीय लोगों का दबी जुबान से यह भी कहना है कि सिपाही राजवीर का शराब पीकर रोड पर उत्पात मचाना आम बात है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment