Translate

Thursday, February 15, 2018

देश की सुरक्षा में अपनी जान गवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च

आगरा। देश की सुरक्षा में अपनी जान गवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए युवाओं की ओर से भगवान टॉकीज़ से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस आयोजन को युवाओं ने एक शाम शहीदों के नाम दिया। इस आयोजन के बैनर तले युवाओं ने शहीदों को शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्हें नमन भी किया। बताते चले कि इस समय पाकिस्तान और भारत सेना के बीच तनाव का माहौल है पिछले तीन-चार दिनों में जम्मू कश्मीर में 2 आतंकी हमले हुए जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। उन शहीदों और अब तक सीमा पर शहीद हुए सभी जवानों को इन युवाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने अपने अपने विचार रखे साथ ही शहीदों के परिजनों को सरकार की ओर से सारी सुविधाएं मिलने की भी मांग उठाई। युवाओं का कहना था कि देश पर लगातार पाकिस्तान की ओर से हमले हो रहे हैं जिसमें देश के जवान शहीद हो रहे हैं। भारत को उसका मुहतोड़ जवाब देना चाहिए। सीमा पर पाक सेना और आतंकी हमले में लगातार जवान शहीद हो रहे है इसलिए भारत सरकार से मांग की है कि कुछ ऐसा मजबूत तंत्र बनाया जाए की सीमा पर तैनात जवान की जान न जाए और आतंकियों की घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक लगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: