आगरा। हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उसकी देहरी से उसकी बेटियां के हाथ पीले अच्छे से हो जाए, उनका दामाद घुड़चढ़ी करके उनके दरवाजे पर आए। सारी रस्म की अदायगी हो और फिर वह अपनी ही बेटी को लाल जोड़े में विदा करें। हालांकि इसके लिए हर माता पिता अपने बेटी को ससुराल भेजने के लिए पूरी ताकत लगाते हैं, दान दहेज देते हैं दावत कराते हैं, शामियाना सजाते हैं, मेहमानों को बुलाते हैं और समाज को भी इकट्ठा किया जाता है तो वही ताजनगरी आगरा का एक परिवार ऐसा भी है जिसकी दो बेटियों के हाथ पीले होने है मगर शायद मां-बाप की ख्वाहिश कही अधूरी न रह जाए। बेटिया शादी से वंचित ना रह जाए इसके लिए एक पिता ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर उजागर कर दिया है। दरअसल अब आपको यह पूरा मामला बताते हैं। ताजनगरी आगरा के एत्माद्दौला के टेडी बगिया का रहने वाला अशोक इस समय विकलांग है। उसके रीढ़ की हड्डी टूटी हुई है। जैसे तैसे गुजर बसर कर पाता है अब अशोक की बेटी लक्ष्मी और राधिका की शादी तय हुई है। आगामी 20 फरवरी को जनपद फिरोजाबाद के टूंडला और जनपद आगरा के क्षेत्र से लक्ष्मी और राधिका के पति आकाश और मनीष घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर आने वाले हैं। विकलांग पिता अशोक का दिन में चैन और रात को नींद उड़ी हुई है। सोच सोच के परेशान है कि आखिर घर में अन्न के लिए एक दाना नहीं तो बरात के लिए भोजन कहां से आए। मकान ही कच्चा हो तो शामियाना कैसे सजाया जाए। कैसे हलवाई हो कहां से दान-दहेज आए। भले ही इन दोनों बेटियों के माता पिता की हसरत पूरी ना हो मगर अशोक ने आज भी अपना जज्बा नहीं खोया है। हौसलों से लबरेज अशोक ने अपनी गरीबी का दर्द सोशल मीडिया पर बयान कर दिया। लोगों से मांग की कि आखिरकार उनकी बेटी के हाथ पीले कराने और शादी कराने के लिए समाज के लोग आगे आएं। सोशल मीडिया पर अशोक के दर्द को देखकर ताजनगरी आगरा की तमाम सामाजिक संस्थाए मदद के लिये सामने आ रही है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment