Translate

Friday, February 9, 2018

मोहब्बत की नगरी में 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू

आगरा।। कहते है की फरवरी का दूसरा सप्ताह प्यार करने का सप्ताह होता है, कुछ लोगो का तो यहाँ तक भी कहना है की अगर कोई आपसे इम्प्रेस न हो रहा हो तो इन दिनो वो जल्दी इम्प्रेस हो जाता है और आपके प्यार के इजहार को भी कबूल कर लेता है| यहाँ मोहब्बत की नगरी में 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही युवाओं ने इंजॉय शुरू कर दिया| सडको, पार्को, रेस्तरा और मल्टीप्लेक्स में युवाओं का जमावाडा शुरू हो गया| युवा अपने अपने तरीके से अपने प्यार को इम्प्रेस करने में जुट गए हैं| अपने चाहने वाले को लेकर घूमने आई हिना ने बताया की यह एक सुनहरा मौक़ा है| एक हफ्ते हम अपने साथी के साथ इंजॉय करेंगे और इस दौरान टेडी चाकलेट आदि देकर एक दुसरे को इम्प्रेस करेंगे| वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही गुरुवार को रोज डे की शाम आगरा के लवर्स पॉइंट माने जाने वाली बाल विहार कृत्रिम झील पर घूमने आये युवाओं का उत्साह कुछ अलग था| कभी झील के अंदर बोट पर तो कभी झाड़ियो के किनारे युवा अपने साथी को लाल गुलाब दे कर प्रपोज कर रहे है| इसके अलावा मरियम टौम, सिकंदरा, ताजमहल आदि जगहों पर भी काफी तादाद में युवा जोड़े दिखाई दे रहे है| 

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: