Translate

Sunday, February 11, 2018

बच्चे ही देश का भविष्य है : भगवती सागर

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
बिठूर  ।आज चौबेपुर ब्लाक के प्रेमपुर स्थित परिषदीय स्कूल का औचक निरिक्षण करने पहुच गए बिल्हाैर विधायक भगवती प्रसाद सागर । मुआयना के दौरान उन्होने आकलन करना चाहा कि बच्चो की पढाई शिक्षक वर्ग कैसी पढ़ाते है उन्होने बच्चो से अपनी संतुष्टी के लिए सवाल भी किये। अध्यापको से कहा ये बच्चे ही कल बनेंगे देश का भविष्य बनेगे लिहाजा इनकी पढाई मे किसी प्रकार की कोताही न रहने दे सागर ने कहा इसे हलके से न लिया जाए। इन कलके भविष्य को संवारना अब हमारी आपकी जिम्मेदारी है। इन वाक्यों के साथ उन्होने अपने हाथो से बच्चो को ड्रेस भी वितरण किया। चलते समय एक बार फिर अध्यपको से कहाँ कि आप बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करे । सरकार से कोई मदद चाहिये वो हमे बताये हम सरकार से दिलवायेगे इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप विधायक  भगवती प्रसाद सागर के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि शंकर दीक्षित ,स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना जी ,  वरिष्ठ भाजपा नेता गिरजा शंकर शुक्ला , भाजपा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष यादव , मण्डल महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी पूर्व ग्राम प्रधान देदूपुर रंजीत सिंह , मण्डल मन्त्री  सन्तोष कश्यप चौबेपुर ग्राम प्रधान पुत्र अरविन्द यादव उर्फ कल्लू यादव, सुनौड़ा ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह ब्रजेश यादव प्रधान आदि लोग मौजूद थे।

No comments: