Translate

Tuesday, February 13, 2018

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से सेना पर दिए गये बयान पर मचा बबाल

आगरा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से सेना पर दिए गये बयान पर बबाल मचा हुआ है। इस बयान के बाद से विपक्षी राजनैतिक दलों ने भाजपा के साथ साथ आर एस एस पर भी हमला बोल दिया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उनके बयान से नाराज सपाइयों ने पार्टी के जिला कार्यालय पर मोहन भागवत का पुतला फूंका और उन्हें सेना विरोधी कहते हुए नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने मोहन भागवत के पुतले को लेकर विरोध जुलूस निकाला और फिर पुतले को आग लगाते हुए पोस्टर पर चप्पल-जूते मारते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना था कि आर एस एस मोहन भागवत का बयान सेना का मनोबल तोड़ने वाला है। इस बयान पर मोहन भागवत को देश और सेना से माफ़ी मागनी होगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: