Translate

Thursday, February 8, 2018

स्टाम्प कमी के वादो की समाधान योजना लागू , मार्च 2018 की अवधि तक रहेगी प्रभावी

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि स्टाम्प वादों के त्वरित निस्तारण के लिए उसमें निहित्त स्टाम्प कमी की धनराशि को शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त करने के लिए तथा जनसामान्य को अधिकाधिक सुविधा प्रदान करने के उददेश्य से शासन द्वारा स्टाम्प कमी के वादों की समाधान योजना लागू की गयी है जो जनवरी 2018 से मार्च 2018 अवधि तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत स्टाम्प निगरानी की नोटिस भेजकर की जायेगी सन्दर्भण आख्या में इंगित स्टाम्प कमी की धनराशि पुष्टि हेतु आवश्यक कार्यवाही करेगें। अन्य प्रक्रियाओं के बाद पीठासीन अधिकारी स्टाम्प कमी व ब्याज धनराशि मय अर्थदण्ड के कोषागार में जमा कराने की पुष्टि के प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत रसीद के दृष्टिगत वाद को 10 रू0 टोकन अर्थदण्ड के साथ निस्तारित कर देंगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: