Translate

Thursday, February 15, 2018

बड़ी धूमधाम से निकाली गई शिव बारात

रोजा,शाहजहाँपुर।। महा शिवरात्रि पर्व पर ओम कालेश्वरनाथ से परंपरागत ढंग से शिव बारात दोपहर बाद शुरू हुई, जो पक्कापुल, पुत्तूलाल चौराहा, निवाजपुर, रोजा मंडी होते हुए रोजा के आदर्श नगर कॉलोनी स्थित बाबा भोलेश्वरनाथ धाम में संपन्न हुई। शिव बारात की खास बात यह रही कि एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को पुलिस बल मुस्तैद रहा वहीं, दूसरी ओर समिति ने बड़ी संख्या में  शिवभक्तों को भी लगा रखा था। ये सभी पीले वस्त्र पहने और हाथ में छड़ी पकड़े व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। डीजे पर बज रहे भोले बाबा के भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया।भीड़ का आलम यह था कि घर की छतो पर भीड़ थी और हर तरफ श्रद्धालु ही दिखाई पड़ रहे थे। ग्रामीण  से आये हजारों महिलाओं और पुरुषों ने भी बारात का आनंद लिया। बारात में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, श्रवण कुमार, मां काली, भारत माता, इंद्रदेव, मां दुर्गा, विष्णु-लक्ष्मी, मां सरस्वती, ब्रह्माजी, हनुमान जी, यमराज, सैनिक, नारद, दूल्हे के रूप में शिव जी की झांकियां देखते ही बनी थीं। झांकियों के बीच भूत-प्रेत, भांगड़ा बैंड, डीजे आदि भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे। बारातियों के लिए सरायकाइयां के   मंदिर और रोजा मंडी में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
व्यवस्था में छोटेलाल  , राम सनेही, नरेश कुमार,  सोनू मौर्या, नवीन गुप्ता, अनुराग,प्रवल, अनिल राठौर,  आदि लोगों का योगदान रहा।

रोजा शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: