Translate

Monday, February 12, 2018

युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर अपने आप को मौत के घाट उतारा

आगरा। जिले के एक नामी गिरामी परिवार के पुत्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर अपने आप को मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान परिवार एक रिश्तेदारी के कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था। आगरा के रहने वाले ठाकुर समाज के नामी गिरामी परिवार रंजू जादौन के परिवार का यह मामला है। परिवार में क्या कुछ हुआ इस बात की पुष्टि तो नहीं हो पाई है मगर घटनाक्रम के दौरान घर पर उनका नौकर बॉबी मौजूद था। बॉबी ने बताया कि भानु ने कुछ देर पहले ही घर पर दोस्तों के साथ पार्टी की थी। पार्टी के बाद भानु अपने कमरे में चला गया। थोड़ी ही देर बाद उसने गोली चलने की आवाज सुनी। बॉबी कमरे की तरफ गया तो कमरा अंदर से बंद था। बॉबी ने इसकी सूचना परिवारवालों को दी।गोली लगने की सूचना पर परिवार के लोग इकट्ठे हुए। ठाकुर समाज के बड़े परिवार रंजू जादौन के पुत्र भानु जादौन की मौत के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आगरा शहर के सभी वरिष्ठ लोग और प्रबुद्धजन उनके निवास पहुंच गए।रंजू जादौन का निवास नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क के सामने ओवरसीज बैंक के पास है। गोली लगने की सूचना और भानु जादौन की मौत के बाद ठाकुर समाज के साथ आगरा शहर में तरह-तरह की चर्चाएं है। फिलहाल पुलिस ने भानु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम घर भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: