बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर । आज चौबेपुर कस्बा के जी टी रोड किनारे बने हनुमान मंदिर में बने नवनिर्मित सतसंग भवन का परम्परागत तरीके से भाजपा के बिल्हाैर विधायक भगवती प्रसाद सागर जी ने लोकापर्ण किया साथ ही योगाकेन्द्र का उदघाटन कर योगा का प्रशिक्षण भी दिया। जिसमे सभी को योगा सिखाया । और सभी से कि वे प्रतिदिन आप सभी लोग रोज सुबह योग अवश्य करे इससे स्वास्थ सही रहता है।साथ ही आध्यात्मिक उर्जा का संचार होता है। इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप विघायक भगवती प्रसाद सागर अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि शंकर दीक्षित , वरिष्ठ भाजपा नेता गिरजा शंकर शुक्ला , मण्डल अध्यक्ष सन्तोष यादव , पूर्व ग्राम प्रधान देदूपुर रंजीत सिंह , मण्डल मन्त्री सन्तोष कश्यप ओम नारायण गुप्ता , बब्बू त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
Translate
Sunday, February 11, 2018
सत्संग भवन का सादगी से फीता काटा गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment