नीरव मोदी की शीघृ गिरफ्तारी व् घोटाले का खुलासा करने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
फिरोजाबाद।। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी मनोज कुमार, SDM संगमलाल यादव, सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रशाद यादव, सीओ सिटी डॉ अरूण कुमार के साथ तमाम प्रशाशनिक अधिकारी मौजूद रहे। जनपद की तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शहर की जनता अपनी शिकायतों को लेकर पहुँच रही है जिनका निस्तारण करने हेतु वहाँ मौजूद डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी डॉ मनोज कुमार गंभीरता से उनकी शिकायतों को सुन रहे हैं औरसाथ में ही उनका समाधान भी करा रहे हैं इस दौरान सीएमओ डॉ एसके दीक्षित संग अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित है।इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नीरव मोदी की शीघ्र गिरफ़्तारी व् घोटाले का खुलासा की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी नेहा शर्मा को सौंपा ।कांग्रेस नेता राम निवास यादव ने कहा की मोदी सरकार के सरक्षण में नीरव मोदी ने 11 हज़ार 400 करोड़ का घोटला किया हे जिसमे पूर्ण रूप से मोदी सरकार दोषी है इसलिए आज हमने महा मुहीम राज्यपाल महोदय के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हे यदि राज्यपाल के कहने पर भी इन घोटालेबाजो के खिलाप कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कांगेसी सड़को पर उतर कर आंदोलन करंगे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment