Translate

Thursday, February 15, 2018

सीओ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो पुलिसकर्मी घायल

आगरा ।। जयपुर हाईवे स्थित कोरई टोल प्लाजा के पास सीओ अछनेरा की सरकारी गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में सीओ अछनेरा का हमरा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।थाना फतेहपुर सीकरी के कोरई टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर ट्रॉली और सीओ अछनेरा की सरकारी गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई ।इस सड़क हादसे में सीओ अछनेरा का हमरा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।दरअसल सीओ अछनेरा के ड्राइवर और हमरा राजवीर और सुधीर अपने क्षेत्रअधिकारी के साथ किरावली पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना में गए हुए थे। सुधीर और राजवीर दोनों सीओ अछनेरा की गाड़ी से वापस आगरा लौट रहे थे। तभी कुछ दूरी पर ट्रैक्टर ट्रॉली और सीओ अछनेरा की गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में ड्राइवर और हमराह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: