Translate

Wednesday, February 21, 2018

25 फरवरी को छः गाॅवो का निरीक्षण

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मा0 आयुक्त महोदय आगरा मण्डल श्री के0राममोहन राव जी के जनपद भमण कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त महोदय दिनांक 25 फरवरी को जनपद के छः गाॅवो का निरीक्षण कर विकास योजनाओ की जमीनी हकीकत देखेगे। आयुक्त महोदय शिकोहाबाद विकास खण्ड के ग्राम नगला चन्दा, डाहिनी, किशनपुर मोहम्मदाबाद तथा अरांव विकास खण्ड के बामई, बैजुआ खास एवं सींगेमई जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी शिकोहाबाद एवं अरांव को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विकास खण्ड के सम्बन्धित ग्रामो के निरीक्षण से पूर्व अपेक्षित तैयारी साफ-सफाई आदि कराते हुयें ग्राम की पर्याप्त संख्या में अध्यावधिक प्रगति पुस्तिकायें अपने पास सुरक्षित रखते हुये 2 प्रति दिनांक 23 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उन्हे प्रेषित करना सुनिश्चित करें। साथ ही निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत से सम्बन्धित अभिलेख यथा कार्ययोजना, समस्त रजिस्टर, पास बुक, कैश बुक, प्राक्कलन, माप पुस्तिकायें, कराये गये कार्याें के विवरण सहित स्वंय एवं सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सम्बन्धित ग्राम में उपस्थित रहें। उन्होने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दियंे है कि इन ग्रामों में अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों का सत्यापन कर अध्यावधिक सूचनाओं सहित आयुक्त महोदय के निरीक्षण के समय स्वंय भी मौके पर उपस्थित रहें।साथ ही उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद व सिरसागंज को भी निर्देश दिया है कि वह स्वंय भी अपने सम्बन्धित अधीनस्थ कर्मचारियोें एवं अधिकारियो सहित ग्राम में उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: