Translate

Friday, February 9, 2018

स्कूटी सवार बीएड की दो छात्राओं को टैंकर ने मारी टक्कर-एक की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मंडी समिति के पास हाइवे रोड पर एक तेज गति से आते टैंकर ने स्कूटी संख्या यूपी 83 एएच 4894 पर सवार दो बीएड की छात्राओं को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गयी।  टैंकर मौके से फरार हो गया। मृत छात्रा का नाम 23 वर्षीय अलका निवासी थाना रसूलपुर क्षेत्र कनैटा बताया गया है। जबकि घायल छात्रा फ़िरोज़ाबाद निवासी जमुना पुत्री श्याम सिंह कठेरिया बतायी गयी हैं। छात्राएं रूपसपुर स्थित माइंड पॉवर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में पढ़ती हैं और एके कालेज शिकोहाबाद में प्रैक्टिकल देकर आ रहीं थीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: