फेसबुक, व्हाट्सअप आदि सोशाल मीडिया पर छाया सन्नाटा
फ़िरोज़ाबाद।। डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर आज सायं करीब साढ़े पांच बजे से शहर की नेट सेवायें लगभग सभी दूरसंचार कम्पनियों की बंद कर दी गयीं। जो की कई घंटे बंद रहीं। इससे सोशल मीडिया, व्हाट्सअप फेसबुक आदि बंद रहे। वहीँ समाचार पत्र कार्यालयों और कई नेट से जुड़े कामकाज ठप्प रहे। इस दौरान ज्यादातर लोग यह समझ नहीं वाये आखिर ये क्या हो गया। इस बारे में बातचीत पर डीएम नेहा शर्मा ने बताया कई तरह की भ्रामक अफवाहों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। वैसे तो रात 12 बजे तक नेट की सभी सेवाओं को बंद करने के आदेश थे, बाद में सेवाएं शुरू करवा दी गयीं। वही कहीं साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसलिए काफी संख्या में शहर में जगह जगह पुलिस बल भी तैनात रहा।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment