आगरा। पुलिस अपराधियों पर कितना भी लगाम लगाने का प्रयास करते रहे लेकिन अपराधी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के आगरा कैंट मुस्तफा क्वार्टर में ट्रेवल एजेंसी संचालक शिवकुमार शर्मा के घर को निशाना बनाया। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ घर से नगदी और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को घर वापसी के दौरान हुई। चोरी की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर कार्यवाही करने का भी आश्वासन पुलिस ने दिया है।पीड़ित परिवार की मुखिया शिवकुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात वह अपने भांजी की शादी में शामिल होने के लिए रामबाग गए हुए थे। देर रात हो जाने के कारण वह वहीं रुक गए और इस बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। घर में चोरी की घटना से परिवार काफी दुखी नजर आ रहा है। पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण अज्ञात चोर ले गए हैं जिनकी कीमत लाखों रुपए है।फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और चोरी के खुलासे की मांग की है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment