Translate

Thursday, February 15, 2018

सहसपुर में धूमधाम से निकली शिव बारात

बिलारी,मुरादाबाद।। रूसतम नगर सहसपुर में युवा दल ने हर वर्ष की भांति शिव बारात का आयोजन किया शिव बारात सन 2002 से सहसपुर शिव मन्दिर से निकाली जा रही है ये बारात शिव मन्दिर से चलकर सहसपुर के चौराहे पर पहुचती है उसके बाद किला रोड होते हुए काली मन्दिर सहसपुर से वापस दुर्गा मन्दिर सहसपुर होते हुए शिव मन्दिर सहसपुर पहुचती है शिव बारात के बैङ बाजे के साथ सहसपुर के सभी मन्दिरों पर होते हुए शिव मन्दिर सहसपुर पहुचती है पुलिस प्रशासन बारात के साथ चलता है बारात के बाद शिव मन्दिर सहसपुर में हवन किया जाता है बारात से पहले रामायण का पाठ किया जाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धार्थ शेखर,दीपक शर्मा,राम निवास शर्मा,अंकित शर्मा,सिद्धार्थ गुप्ता,आशीष गुप्ता,निपुल गुप्ता,अजय गुप्ता,सचिन सकसैना,अमन गुप्ता,संचित गुप्ता,कनिषक पाराशरी,राज पाराशरी,नितिन गोस्वामी,चन्द्र विजय सिंह,दिलिप कुमार,भूपेंदर शर्मा,कल्यान सिंह दरोगा जी,ङा गुङङू,नीरज शर्मा ।आदि शामिल रहे।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: