Translate

Thursday, February 15, 2018

यात्रियों का सामान चुराने वाला गैंग को जीआरपी ने दबोचा

आगरा ।। यात्रियों का सामान चुराने वाला गैंग आगरा फोर्ट जीआरपी ने दबोचा लिया जीआरपी फोर्ट के हत्थे चढ़े 6 शातिर चोर, आगरा फोर्ट प्लेटफार्म नंबर-4 यमुना ब्रिज साइड से हुई गिरफ्तारी, पकड़े गए शातिर चोर मथुरा-आगरा कैंट-जयपुर-भरतपुर-साइड लाइन पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। शातिरों के कब्जे से 5 लैपटॉप-20 मोबाइल-3 हजार की नगदी जीआरपी ने की बरामद।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: