फ़िरोज़ाबाद ।।थाना लाइनपार में अभी तक तो सुनने में आता था कि जुआ सट्टा व अवैध खनन का काम ज़ोरो पर है दलालो के माध्यम से लाइन पार पुलिस अवैध बसूली में आगे रहती है। मगर 05 फरवरी को भाजपा के सेक्टर संयोजक विकास बाजपेई ने पुलिस की शिकायत की लेटर हैड व रजिस्ट्री का सहारा लेकर शिकायत में जो लिखा है और जो अभी तक हम बस सुना करते थे ये तो उससे भी चोकाने वाला मामला सामने आया है संयोजक ने तो थाना लाइनपार की पोल खोल कर रख दी है। वही थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों पर सीधा -सीधा आरोप है कि ये सभी अवैध वसूली मे लिप्त है। किन कामो को लेकर अवैध वसूली की जाती है। ये हम इस खबर में लिख कर भी दे रहे साथ ही साथ एक लेटर भी है जो आप पड़ भी सकते है। जुआ सट्टा व अवैध खनन हो रहा है। अगर किसी अपराधी पर अगर कोई मुकदमा चल रहा हो तो उस पर भी ये थाना लाइन पार पुलिस कर्मी एफआर लगा सकते है। बस शर्त एक है कि दलाली मिल जाये इन्हें और इनके दलाल को। इनको पहले दलाल इंफॉर्मेशन देते है कि कहा जुआ चल रहा है और कहा सट्टा चल और तो और लाइन पार थाने की नाक के नीचे अवैध खनन भी खूब होता रहता है। फिर पुलिस उन्हें पकड़ लेती है। और फिर बाद में इनका जो इन्फॉर्मर होता है। जिसको आप दलाल ही समझिये वही आकर उन्हें छुड़ा ले जाता है।साथ ही संयोजक ने जो एक और बहुत गम्भीर आरोप लेटर में लिख कर दिया है उस पर तो गौर करना जरूरी है। इससे आम जनता को नुकसान उठाना पड़ सकता है और हो सकता है उठाती भी हो जनता इसका नुकसान। बताते चले इससे क्या नुकसान हो सकता है जनता का या हो भी रहा हो। जैसा कि आरोप है कि एसआई साबुन अली पर कि वो सभी अवैध कामो में लिप्त है। इससे लाइन पार के लोगो पर जो गुंडे अपनी गुंडा गर्दी की धौस जमाते है उसका एक पहलू ये भी है कि उनके साथ साबुन अली है जैसा कि शिकायत है कि साबुन अली अवैध काम मे लिप्त रहते है तो उससे ये नज़र आता है कि उन सभी गुंडो मवालियों के साथ साबुन अली है ना। जैसा कि साबुन अली पर आरोप है कि साबुन अली पर अगर कोई जाँच आती है तो साबुन अली उस जाँच को अपनी मन चहा रिपोर्ट लगा सकते है अब चाहे वो अपराधी हो या न हो मगर जैसे कि इस लेटर लिखा है कि इसआई साबुन अली एफआर भी लगा सकते है उनको पूरे अधिकार है चाहे बो अपराधी हो या न हो मगर उन्हें इस काम का दाम पूरा मिल जाये। ऐसे संगीन आरोपो में लिप्त है थाना लाइन पार पुलिस जो एक आवाज़ उठी है इस पर गौर करने वाली बात है। ऐसे मामलों को कोई आवाज़ नही उठाना चाहता है तो कोई डरा सेमहा रहता है।कुछ करप्ट पुलिस कर्मियों के सामने सीधे साधे लोगो का मुँह नही थक ता है बाबूजी-बाबूजी करते-करते मगर उनको इससे कोई मतलब नही है कि बो कोन है और क्या करता है। ऐसे पुलिस कर्मियों से नाकि जनता परेशान रहती इससे शासन और प्रशासन के ईमानदार आलाधिकारी भी रहते है। संयोजक विकास ने मुख्य सचिव ,महानिदेशक उत्तर प्रदेश व आईजी जोन आगरा,जिलाधिकारी फिरोजाबाद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को लिखित शिकायती पत्र रजिस्ट्री किये।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment